advertisement
मैक्स हॉस्पिटल में एक गंभीर घटना सामने आई थी. हॉस्पिटल ने एक नवजात बच्चे को मृत घोषित कर दिया था. बाद में अंतिम संस्कार के लिए जब बच्चे को ले जाया गया, तब पता चला कि वो जिंदा है.
ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने मामले में जांच शुरू कर दी है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जे पी नड्डा ने मामले में स्वास्थ्य सचिव से बात की थी.
मामले में परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने IPC की धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही थी.
महिला ने शालीमार बाग स्थित मैक्स हॉस्पिटल में दो बच्चों को जन्म दिया था. इनमें एक लड़का था, एक लड़की. इसमें लड़के को हॉस्पिटल ने मृत घोषित कर दिया, जबकि वो जिंदा था. यहां तक कि बच्चे को मृत मानकर हॉस्पिटल ने उसके शरीर को प्लास्टिक बैग में पैक कर दिया था.
बच्चे के पिता आशीष ने बताया कि ‘जब उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, तभी प्लास्टिक बैग में हरकत दिखाई दी. इसके बाद बच्चे को आनन-फानन में कश्मीरी गेट के पास एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.’
इससे पहले बच्चे के रिश्तेदार विरोध में कल रात को हॉस्पिटल के सामने धरने पर बैठ गए थे. उन्होंने हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)