advertisement
सोमवार के दिल्ली को अनलॉक किया गया है, कोरोना (Coronavirus) के चलते बंद पड़ी मेट्रो करीब एक साल बाद पूरी कैपेसिटी के साथ चल रही है, लेकिन पहले दिन ही काफी अफरातफरी का माहौल रहा है, कही मेट्रो स्टेशन पर लोगों की लंबी लाइन दिखी, तो कहीं एक-एक घंटे की देरी से ट्रेनें चल रही हैं.
हालांकि मेट्रो स्टेशन पर कही जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती भी दिखी, कई स्टेशनों के बाहर लोगों की भारी भीड़ दिखी.
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस भी सुबह काफी देर तक प्रभावित रही, टेक्निकल दिक्कत की वजह से करीब घंटे की देरी से चल रही थी. बता दें कि 26 जुलाई से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी संबंधित अनलॉक के लिए दिशा निर्देश जारी किए. DDMA के दिशा निर्देश के मुताबिक 26 जुलाई से दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रही है और सिनेमा हॉल को आधी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी.
मेट्रो के साथ सार्वजनिक डीटीसी बसों में भी 100% क्षमता के साथ यात्री सफर कर सकेंगे. वर्तमान में इसको भी मात्र 50% क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)