Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019निक्की यादव के पिता की मांग- मेरी बेटी के कातिल को भी मिले मौत की सजा

निक्की यादव के पिता की मांग- मेरी बेटी के कातिल को भी मिले मौत की सजा

Nikki Yadav Murder: निक्की का अंतिम संस्कार उसके गांव में किया जाएगा

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>निक्की यादव मर्डर केस</p></div>
i

निक्की यादव मर्डर केस

(फोटो: क्विंट)

advertisement

दिल्ली की निक्की यादव मर्डर (Nikki Yadav Murder Case) केस में लड़की के घरवालों ने आरोपी लड़के साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) को फांसी की सजा देने की मांग की है. बुधवार को उसके घरवाले उसका शव लेकर अपने गांव लिए रवाना होंगे, जहां निक्की का अंतिम संस्कार किया जाएगा. निक्की के पिता सुनील ने बताया-

मुझे कल पुलिस वालों का फोन आया, तब अपनी बेटी की मौत की खबर मिली, हमारी यही मांग है कि साहिल को भी मौत की सजा हो

निक्की यादव कर लाश फ्रिज में रखा

बता दें कि हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की की हत्या का आरोप उसके प्रेमी पर है, निक्की का शव पुलिस ने एक ढाबे के फ्रीज से बरामद किया था. निक्की के पिता ने हत्यारे को सजा-ए-मौत देने की मांग की है, आरोप है कि लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका शव कई दिनों तक अपने ढाबे के फ्रिज में छिपाकर रखा.

गांव खेड़ी में होगा निक्की का अंतिम संस्कार

निक्की की हत्या की जानकारी मिलते ही उसके परिवार और गांव में मातम पसर गया. दिल्ली पुलिस ने निक्की के मारे जाने की सूचना उसके घरवालों को दी, जिसके बाद घरवाले सुबह सवेरे ही निक्की के शव को लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए. निक्की के पिता सुनील कुमार ने आरोपी साहिल को सजा-ए-मौत देने की मांग की है. निक्की यादव का अंतिम संस्कार आज उसके पैतृक गांव खेड़ी में किया जाएगा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साहिल ने 10 फरवरी को की थी दूसरी महिला से शादी

साहिल और निक्की यादव के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन 10 फरवरी को साहिल ने शादी थी. जब निक्की को इस बात का पता चला तो उसने इस शादी का विरोध किया, क्योंकि वह साहिल से शादी करना चाहती थी, लेकिन साहिल के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे. साहिल भी अपने परिवार वालों के खिलाफ नहीं जाना चाहता था. उसने 8 या 9 फरवरी को युवती को मिलने के लिए कश्मीरी गेट इलाके में बुलाया था.

पुलिस का दावा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच गर्मा-गर्मी हुई और इसी में साहिल ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह युवती के शव को वर्ना कार में लेकर मितराऊं गांव में अपने ढाबे गया और यहां फ्रिज में उसके शव को छिपा दिया. मंगलवार 14 फरवरी की सुबह 11 से 11:30 बजे के बीच साहिल के ढाबे में फ्रिज के अंदर से शव को बरामद कर लिया गया.

पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर साहिल ने युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को लगभग 4-5 दिनों से फ्रिज में क्यों छिपाया हुआ था? क्या साहिल इस युवती के शव को श्रद्धा की तरह ही टुकड़ों में काटने के बाद ठिकाने लगाने की फिराक में था ? इन्हीं सब सवालों की लंबी फेहरिस्त दिल्ली पुलिस के पास है और साहिल से इस विषय में पूछताछ की जा रही है.

(इनपुट- परवेज खान)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT