Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192008 गुजरात हमले का मास्टरमाइंड सुभान कुरैशी गिरफ्तार

2008 गुजरात हमले का मास्टरमाइंड सुभान कुरैशी गिरफ्तार

आईएम को एक्टिव करने की कोशिश में भारत आया था आतंकी

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
इंडियन मुजाहिद्दीन का संस्थापक था गिरफ्तार  कुरैशी
i
इंडियन मुजाहिद्दीन का संस्थापक था गिरफ्तार कुरैशी
(सांकेतिक तस्‍वीर: iStock)

advertisement

26 जनवरी से पहले दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने कथित तौर पर सिमी और इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े मोस्ट वॉन्टेड अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर को गिरफ्तार किया है. सुभान 2008 में हुए गुजरात सीरियल ब्लास्ट का मास्टर माइंड है. एक छोटे मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

सिमी के सफदर नागोरी के साथ मिलकर तौकीर ने भारत में आतंकवाद को आगे बढ़ाया. मुफ्ती बशर और भटकल बंधुओं के साथ मिलकर तौकीर ने ग्रुप बनाया था. तौकीर जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद में दो सीरियल धमाकों का भी आरोपी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आईएम को एक्टिव करने की कोशिश में था

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया, “भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और इंडियन मुजाहिद्दीन के संस्थापक अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है. एक बार फिर से वो इंडियन मुजाहिद्दीन को सक्रिय करने की कोशिश में लगा था.”

डीसीपी ने बताया, अब्दुल कुरैशी फर्जी दस्तावेजों के साथ नेपाल में रहता था. इंडियन मुजाहिद्दीन को फिर से एक्टिव करने के इरादे से वो भारत वापस आया था.

(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Jan 2018,01:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT