Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और जहरीली,दूसरे राज्यों का क्या हाल

Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और जहरीली,दूसरे राज्यों का क्या हाल

Diwali के दौरान दिल्ली में 201 जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Delhi Pollution: दिल्ली की हवा फिर जहरीली, AQI 380 के पार, देखिए राज्यों का हाल</p></div>
i

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा फिर जहरीली, AQI 380 के पार, देखिए राज्यों का हाल

क्विंट हिंदी

advertisement

दिवाली (Diwali) के जश्न के साथ ही जैसा की हर साल देखने को मिलता है दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. दिल्ली (Delhi Pollution) के ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण का स्तर (Air Quality Index) 350 के ऊपर ही दर्ज किया गया. इसके अलावा कई जगहों पर AQI 380 के भी पार चला गया. दिल्ली में बीते दिन आग लगने की भी खूब घटनाएं सामने आई. दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार, दिल्ली में सिर्फ दिवाली के दौरान आग लगने की 201 घटनाएं रिपोर्ट की गई.

300 के ऊपर खतरनाक माना जाता है AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, 24 और 25 अक्टूबर की रात दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में AQI 300 से ऊपर रहा. ये वायु गुणवत्ता की 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. इससे लोगों को "सांस की बीमारी" जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.

विश्व वायु गुणवत्ता मीटर के अनुसार 300 और उससे अधिक का AQI 'खतरनाक' श्रेणी में आता है, जिससे स्वास्थ्य को खतरा होता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों का हाल

रीडिंग केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक बोर्ड के अनुसार, 25 अक्टूबर को सुबह 3 बजे दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से एक्यूआई रीडिंग. देखिए दिल्ली के 5 अलग-अलग इलाकों में दर्ज किया गया वायु गुणवत्ता

  • आनंद विहार : 382 (बहुत खराब)

  • अशोक विहार : 329 (बहुत खराब)

  • जहांगीरपुरी: 349 (बहुत खराब)

  • आर के पुरम : 353 (बहुत खराब)

  • रोहिणी: 318 (बहुत खराब)

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने भविष्यवाणी की थी कि 25 अक्टूबर को (दिल्ली में पटाखों के बिना ही) AQI के 'बहुत खराब' के भी ऊपर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने की संभावना है.

देश के बड़े शहरों का हाल

दिल्ली ही नहीं देश के कई बड़े शहरों में भी प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु में भी AQI 200 के ऊपर रहा.

  • मुंबई (चकला - अंधेरी पूर्व) - 224 (खराब)

  • बेंगलुरु (रेशम बोर्ड) – 224 (खराब)

  • हैदराबाद (कोकापेट) – 183 (मध्यम)

  • चेन्नई (रॉयपुरम) – 202 (खराब)

  • कोलकाता (बल्लीगंज) - 47 (अच्छा)

  • अहमदाबाद (मणिनगर) - 174 (मध्यम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Oct 2022,08:37 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT