Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi: नंद नगरी में युवक की हत्या के बाद तनाव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Delhi: नंद नगरी में युवक की हत्या के बाद तनाव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

लोगों को भड़काने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन कैमरों का भी सहारा ले रही है.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Delhi: नंद नगरी में युवक की हत्या के बाद तनाव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात</p></div>
i

Delhi: नंद नगरी में युवक की हत्या के बाद तनाव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

ians 

advertisement

दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। यहां आलम, फैजान और बिलाल नामक बदमाशों ने मनीष की चाकू मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

लोगों को भड़काने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन कैमरों का भी सहारा ले रही है।

रविवार की सुबह स्थानीय लोग इलाके में जमा हो गए और कानून प्रवर्तन एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग की।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और अपराध में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसी संभावना थी कि इस घटना से कानून-व्यवस्था की समस्या हो सकती है। पुलिस ने लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने को कहा है।

सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि मनीष पर हमला होने पर किसी ने उसकी मदद नहीं की।

घटना शनिवार रात की है। तीनों आरोपियों ने मनीष की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे आईएएनएस ने एक्सेस किया।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मनीष को दिनदहाड़े चाकू मारा गया, लेकिन किसी ने भी हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की।

पुलिस ने कहा कि उसने मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, शाम 7.40 बजे, हमें घटना के बारे में सूचित करने के लिए एक पीसीआर कॉल आया। प्रारंभिक जांच के बाद, तीन युवकों, आलम, बिलाल और फैजान, जो सुंदर नगरी के निवासी है, उन्हें गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा, अभी तक, हत्या के पीछे की वजह पुरानी दुश्मनी मानी जा रही है।

मृतक के भाई सुशील ने आईएएनएस से बात करते हुए दावा किया कि मनीष को आलम, बिलाल और फैजान नाम के तीन लोगों ने चाकू मार दिया था।

सुशील ने कहा, ये तीनों मोहसिन और कासिम के दोस्त हैं, जो इस समय मेरे भाई पर हमला करने के आरोप में जेल में हैं। उन्होंने बदला लेने की धमकी दी थी और आज उन्होंने मेरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT