advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) को हटाने के लिए उपराज्यपाल को सिफारिश भेजी है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. अब क्योंकि दिल्ली में बीते कुछ दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिली है तो मुख्यमंत्री ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने की सिफारिश की है.
दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिन्हें सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को सीमित करने के लिए ऑड-ईवन के आधार पर संचालित करने की अनुमति दी गई थी, अब सभी दिनों में खोलने की अनुमति देने की सिफारिश की गई हैं.
दिल्ली ने गुरुवार को 12,306 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों में इसमें 10.72 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. हालाँकि, 43 नए कोरोना मरीजों की मौत भी हुई. ये संख्या पिछले साल जून के बाद से सबसे अधिक है जब 44 लोगों की मौत हुई थी.
दिल्ली में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 मामलों में पिछले कुछ दिनों में गिरावट देखी गई है – 14 जनवरी को लगभग 30,000 के करीब केस से कल 13,000 से कम केस आए. नए मामलों का सात दिन का औसत कल के 23,000 से अधिक के उच्च स्तर से गिरकर 16,000 हो गया है. हालाँकि, शहर में अभी भी लगभग 70,000 सक्रिय कोविड मामले हैं और पॉजिटिविटी दर 20 प्रतिशत से ज्यादा है, जोकि चिंता का कारण है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)