advertisement
गुवाहाटी, तीन जनवरी (भाषा) माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को भाजपा पर हिंदू वोट बैंक के ध्रुवीकरण की गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुये कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) को इसी मकसद के लिये सरकार लागू कर रही है।
येचुरी ने असम में सीएए और एनआरसी के विरोध में माकपा द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर एक ‘पैकैज’ की तरह है जिसे सत्ताधारी भगवा दल ने देश में हिंदू मुस्लिम समुदायों के बीच दरार पैदा करने के लिये पेश किया है।
उन्होंने कहा कि इसके पीछे भाजपा का मकसद सामाजिक तनाव पैदा कर भय और हिंसा का वातावरण पैदा करना है जिससे देश में धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण किया जा सके।
येचुरी ने कहा, ‘‘भाजपा जानबूझकर कर हिंदू वोट बैंक की गंदी राजनीति कर रही है। इसका मकसद धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करना है। यह देश के वर्तमान और भविष्य, दोनों के लिये बेहद खतरनाक है।’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)