advertisement
Dharwad Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: धारवाड़ (Dharwad) लोकसभा सीट से प्रल्हाद जोशी (बीजेपी) (Pralhad Joshi (BJP)), विनोद असूटी (कांग्रेस) (Vinod Asooti (Congress)) उम्मीदवार थे, जहां धारवाड़ (Dharwad) लोकसभा सीट से BJP के प्रल्हाद जोशी ने जीत दर्ज की.
धारवाड़ (Dharwad) लोकसभा सीट पर 7 May को Phase 3 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से प्रहलाद जोशी (Pralhad Joshi) जीते थे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) के विनय कुलकर्णी (Vinay Kulkarni) को हराया था. धारवाड़ (Dharwad) में साल 2014 में बीजेपी (BJP) के प्रहलाद जोशी (Pralhad Joshi) ने कांग्रेस (Congress) के विनय कुलकर्णी (Vinay Kulkarni) को हराया था.
धारवाड़ (Dharwad) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला प्रल्हाद जोशी (बीजेपी) (Pralhad Joshi (BJP)), विनोद असूटी (कांग्रेस) (Vinod Asooti (Congress)) के बीच था, जहां BJP के प्रल्हाद जोशी ने कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया.
धारवाड़ (Dharwad) लोकसभा सीट में नवलगुंद, कुंडगोल, धारवाड़, हुबली-धारवाड़ मध्य, हुबली-धारवाड़ पश्चिम, कालघटगी, शिगगांव, हुबली-धारवाड़ पूर्व विधानसभा सीटें आती हैं.
धारवाड़ (Dharwad) लोकसभा सीट कर्नाटक (Karnataka) की लोकसभा सीटों में से एक है.
धारवाड़ (Dharwad) लोकसभा सीट से BJP के प्रल्हाद जोशी ने 97324 वोटों से जीत दर्ज की, जोशी को कुल 716231 वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार विनोद असूटी को कुल 618907 वोट मिले.
लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.
लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.
लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.
साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)