advertisement
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)| रॉबर्ट वाड्रा का करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा सोमवार को धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुआ। मनोज अरोड़ा को दिल्ली की एक अदालत ने तीन दिन पहले गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी थी। उसने धनशोधन के इस मामले में ईडी की जांच में सहयोग के लिए खुद को प्रस्तुत किया है।
एक अधिकारी ने कहा कि अरोड़ा खुद सोमवार की सुबह पूछताछ के लिए पेश हुआ।
दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को मनोज अरोड़ा को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी थी और उसे एजेंसी की जांच से जुड़ने के लिए कहा था।
ईडी की जांच कथित तौर पर वाड्रा की 19 लाख पाउंड की विदेश की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ी है।
रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई हैं।
ईडी ने मनोज अरोड़ा के खिलाफ धनशोधन का एक मामला दर्ज किया है।
ईडी ने यह मामला भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी के खिलाफ नए काला धन कानून व कर कानून के तहत आयकर विभाग द्वारा एक अन्य मामले की जांच के दौरान उसकी भूमिका को लेकर दर्ज किया है।
इसमें कहा गया है कि लंदन की संपत्ति भंडारी द्वारा खरीदी गई और इसके मरम्मत पर अतिरिक्त खर्च के बावजूद इसे खरीदी गई कीमत पर बेच दिया गया।
ईडी ने जांच के तौर पर 7 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर व बेंगलुरू के कई परिसरों की तलाशी ली।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)