Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली : हवलदार, सिपाही, दारोगा, इंस्पेक्टर के बाद अब एक आईपीएस कोरोना संक्रमित

दिल्ली : हवलदार, सिपाही, दारोगा, इंस्पेक्टर के बाद अब एक आईपीएस कोरोना संक्रमित

दिल्ली : हवलदार, सिपाही, दारोगा, इंस्पेक्टर के बाद अब एक आईपीएस कोरोना संक्रमित

IANS
न्यूज
Published:
दिल्ली : हवलदार, सिपाही, दारोगा, इंस्पेक्टर के बाद अब एक आईपीएस कोरोना संक्रमित
i
दिल्ली : हवलदार, सिपाही, दारोगा, इंस्पेक्टर के बाद अब एक आईपीएस कोरोना संक्रमित
null

advertisement

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। हवलदार, सिपाही, दारोगा, इंस्पेक्टर के बाद सोमवार को कोरोना ने दिल्ली पुलिस के एक आईपीएस को भी चपेट में ले लिया। दिल्ली पुलिस में किसी आईपीएस के कोरोना की चपेट में आने का यह पहला मामला माना जा रहा है। हालांकि अपने आईपीएस को कोरोना संक्रमित होने की अधिकृत पुष्टि महकमे द्वारा मंगलवार देर रात तक नहीं की गई है।

पीड़ित आईपीएस शाहदरा जिले में तैनात हैं। सूत्र बताते हैं कि कोरोना संक्रमित युवा आईपीएस अधिकारी को होम क्वोरंटीन कर दिया गया है। इनके साथ की चेन में शामिल मिले बाकी तीन लोगों को भी एहतियातन होम क्वोरंटीन किया गया है।

आईएएनएस ने इस बारे में पुष्टि के लिए मंगलवार को संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार, डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा से कई बार संपर्क साधा। कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को राजी नहीं है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक, इस युवा आईपीएस के पिता भी दिल्ली पुलिस में दबंग एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सहायक पुलिस आयुक्त हुआ करते थे।

दिल्ली पुलिस में अब तक बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। भारत नगर थाने में तैनात होनहार सिपाही अमित राणा की तो कोरोना से जान भी जा चुकी है। अचानक महकमे में कोरोना संक्रमण संबंधी मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कई एहतियाती कदम भी उठाए हैं।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस. एन. श्रीवास्तव ने सोमवार को जहां कोरोना संक्रमित जवानों को लाने ले जाने के लिए बेड़े में 6 विशेष कोरोना वाहन शामिल किए। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को उन्होंने कोरोना जवानों की मदद के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ताज हसन को भी नामित कर दिया।

सूत्र बताते हैं कि मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सिपाही अमित राणा की कोरोना से हुई मौत के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी कर दिया है। हालांकि दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार देर रात तक इस पर भी कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है।

-- आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT