advertisement
नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली आधारित बैंड माध्यम ने पाकिस्तानी गायक दिवंगत नुसरत फतेह अली खान के गीत 'बिना माही' को फिर से बनाया है। बैंड 'माध्यम' के मुख्य गायक मयंक मौर्य ने आईएएनएस को बताया, संगीत और राजनीति एक साथ नहीं चल सकते। नुसरत फतेह अली खान महान दिग्गज हैं और भारतीय संगीत उद्योग में उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध अस्थिर हैं लेकिन संगीत सार्वभौमिक है और यह सीमाओं द्वारा परिभाषित नहीं है।
उन्होंने कहा, यह (गाना) मूल ट्रैक से बहुत अलग है। हमारे इस संस्करण में, हमने इसे आधुनिक बनाने की कोशिश की है बल्कि मूल ट्रैक के सार को भी बनाए रखने की कोशिश की है। कोई भी इसे डीजे शेडो दुबई से बेहतर नहीं कर सकता।
मोर्या ने कहा कि यह गीत एक टीम प्रयास है।
उन्होंने कहा, हम सभी ने आप लोग जो देखने और सुनने जा रहे हैं, उसके लिए कड़ी मेहनत की है। हमें खुशी है कि सभी से हमें प्रशंसा मिल रही है। इंडोनेशिया, थाईलैंड, रूस और अफगानिस्तान जैसे विभिन्न देशों के लोग हमारे गीत साझा कर रहे हैं और हमें प्रतिक्रियाएं भेज रहे हैं।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)