advertisement
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में दो नए विश्वविद्यालयों का प्रस्ताव दिया है।
वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2019-20 के बजट का 25 प्रतिशत से अधिक हिस्सा शिक्षा क्षेत्र के लिए रखे जाने की घोषणा करते हुए कहा कि एप्लाइड साइंसेज विश्वविद्यालय लोगों को पेशेवर पाठ्यक्रम देखने के तरीके को बदलने में मदद करेगा।
उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय तीन महीने के मॉड्यूलर से पीएचडी और एम.फिल स्तर तक के कोर्स कराएगा।
दूसरा प्रस्तावित विश्वविद्यालय शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए है।
सिसोदिया ने बजट सत्र के अपने भाषण में कहा, "2019-2020 में कुल बजट खर्च का 26 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा को मिलेगा।"
उन्होंने कहा, "प्रतिभा स्कूल, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के सभी कक्षा 11 और 12 के छात्रों और 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सरकार टैबलेट देगी।"
उन्होंने कहा कि उद्यमिता पाठ्यक्रम भी, जो छात्रों को अपना उद्यम शुरू करने के लिए धन देगा, आगामी सत्र से लॉन्च किया जाएगा।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)