advertisement
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर गुरू रविदास मंदिर गिराये जाने के बाद दलित समुदाय के सदस्यों ने यहां गुरूवार को विरोध मार्च निकाला ।
दलित समुदाय के सदस्यों ने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए दोबारा भूमि आवंटित किये जाने की मांग की।
काले झंडे और बैनर लेकर, प्रदर्शनकारी पहले यहां पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में एकत्र हुए और फिर चीनी मिल चौक पर एकत्रित होने से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक विरोध मार्च निकाला।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
लोक इंसाफ पार्टी की अनुसूचित जाति शाखा के अध्यक्ष जरनैल नांगल ने इस प्रदर्शन की अगुवाई की ।
भाषा रंजन माधवमाधव1508 1739 फगवाड़ानननन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)