Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में

भाषा
न्यूज
Updated:
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में
i
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में
(फाइल फोटो)

advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बुधवार की सुबह ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंच गई। यह पिछले सात दिनों से ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई थी।

शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह आठ बजकर 41 मिनट पर 399 दर्ज किया गया। लेकिन सुबह 10 बजकर 40 मिनट तक यह 402 दर्ज होने के साथ ही गंभीर श्रेणी में पहुंच गया।

पड़ोसी क्षेत्र फरीदाबाद में गुणवत्ता सूचकांक 392 और 366 दर्ज किया गया।

गाजियाबाद में 436, ग्रेटर नोएडा में 441 और नोएडा में 425 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में है।

0-50 श्रेणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘खराब’, 51-100 में ‘संतोषजनक’, 101-300 में ‘मध्यम’, 201-300 में ‘खराब’, 301-400 में ‘बेहद खराब’ और 401-500 में ‘गंभीर’ माना जाता है। वहीं, 500 से ऊपर के एक्यूआई को ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jul 2019,11:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT