advertisement
सच्चाई कितनी कड़वी होती है, सपनों और कैमरे के चकाचौंध से कितनी परे होती है इसकी एक बानगी इस स्टोरी में आपको देखने को मिलेगी. ओलंपिक का सपना, छोटे शहर की लड़की और फिर चमचमाती BMW कार, जिसकी चाबी खुद क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर ने दी. अफसोस, हकीकत ये है कि अब हमारी ओलंपिक स्टार दीपा करमाकर वो चमचमाती BMW कार वापस कर रही हैं.
दरसअल दीपा एक मि़डिल क्लास फैमिली से हैं और अगरतला में रहती हैं. न्यू एजेंसियों से मिली खबर के मुताबिक दीपा का परिवार इस कार का रख-रखाव नहीं कर पाएगा इसलिए ये फैसला लिया गया है कि इस कार को वापस कर दिया जाएगा.
दीपा के कोच बिश्वेशर नंदी ने बताया कि अगरतला में इस कार को चलाना भी मुश्किल है क्योंकि इस शहर में दीपिका के घर तक जाने के लिए इसके लायक सड़कें नहीं हैं. साथ ही शहर में BMW सर्विस सेंटर भी नहीं जो परिवार के लिए आने वाले समय में परेशान का सबब बन सकता है.
परिवार इस कार के बदले कैश के ऑप्शन पर विचार कर रहा है. जो पैसे मिलेंगे उससे एक छोटी कार खरीदने की बात कही जा रही है जो शहर और जेब के मुताबिक सटीक हो.
दीपा को तोहफे में BMW XI कार मिली थी जिसकी कीमत तकरीबन 30-35 लाख रुपए है. दीपा के पिता का कहना है कि अगर हम कोलकाता या मुंबई जैसे बड़े शहरों में रह रहे होते तो शायद इस कार को रखना मुमकिन था. लेकिन अगरतला में तो ये संभव ही नहीं.
इस पूरे मामले पर अभी तक दीपा का रिएक्शन नहीं आया है क्योंकि फिलहाल वो जर्मनी में अगले महीने होने वाले चैलेंजर्स कप के लिए ट्रेनिंग में व्यस्त हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)