advertisement
दिल्ली एमसीडी चुनाव की तारीखों में फेरबदल किया गया है. सीबीएसई बोर्ड एग्जाम को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीख एक दिन बढ़ाकर 23 अप्रैल कर दी गई है. वहीं मतगणना 26 अप्रैल को पूरी होगी.
आपको बता दें यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सभी पार्टियों के लिए यह चुनाव काफी अहम हो गया है. आम आदमी पार्टी को पंजाब और गोवा में हार मिली थी. अब पार्टी एमसीडी चुनाव में पूरा दमखम लगा रही है. बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एमसीडी चुनाव में भी जीत का दावा कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)