advertisement
दोहा, 28 सितंबर (भाषा) भारतीय फर्राटा धाविका दुती चंद का विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अभियान निराशाजनक रहा और वह शनिवार को यहां महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में इस सत्र का सबसे खराब समय 11.48 सेकेंड निकालकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी।
पुरुषों के 400 मीटर बाधा दौड़ में एमपी जाबिर सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सके।
दुती हीट नंबर तीन में सातवें और 47 प्रतिभागियों के बीच 37वें स्थान पर रही और इस तरह से चैंपियनशिप से बाहर हो गयी।
जाबिर हीट नंबर तीन में सबसे बाहरी लेन में दौड़ते हुए 49.71 सेकेंड के साथ पांचवें और कुल 16वें स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के तीनों हीट के शीर्ष दो खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई किया। इन छह खिलाड़ियों के बाद सबसे तेजी से हीट पूरा करने वाले दो खिलाड़ियों को भी फाइनल का टिकट मिला।
मौजूदा विश्व चैम्पियन कार्स्टेन वारहोल्म ने 48.28 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
महिलाओं के 100 मीटर ओलंपिक 2012 की चैंपियन जमैका की शैली एन फ्रेजर प्रीस ने 10.80 सेकेंड और पिछली बार की रजत पदक विजेता आइवरी कोस्ट की मेरी जोस ता लु ने 10.85 सेकेंड का समय निकाला जिससे पता चलता है कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भारतीय कितने पीछे हैं।
दुती की हीट में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन एलेनी थाम्पसन (11.14 सेकेंड) पहले स्थान पर रही।
सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अंतिम क्वालीफायर का समय 11.31 सेकेंड था और दुती इसे हासिल कर सकती थी लेकिन वह इससे काफी पीछे रही।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)