Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ज्वेलर्स पर ओरिएंटल बैंक से 389.95 Cr की धोखाधड़ी का आरोप,केस दर्ज

ज्वेलर्स पर ओरिएंटल बैंक से 389.95 Cr की धोखाधड़ी का आरोप,केस दर्ज

नीरव मोदी के बाद अब एक और मशहूर ज्वलेर्स पर धोखाधड़ी का आरोप, बैंक ने 6 महीने पहले की थी शिकायत

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
आरोप है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के साथ 389 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड हुआ है.
i
आरोप है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के साथ 389 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड हुआ है.
फोटो: फेसबुक

advertisement

दिल्ली के मशहूर ज्वेलर्स द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल पर सीबीआई ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ज्वेलर्स पर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से 389.95 करोड़ का फ्रॉड करने का आरोप है.

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बैंक ने 7 महीने पहले सीबीआई से ज्वेलर्स फर्म की शिकायत की थी. मामले में फर्म के डॉयरेक्टर सभ्य सेठ, रीता सेठ, कृष्ण कुमार और रवि सिंह पर कार्रवाई करने की तैयारी की है.

फिलहाल देश में गीतांजलि ज्वेलर्स, उसके मालिक मेहुल चौकसी और नीरव मोदी के फ्रॉड को लेकर माहौल गर्म है. आरोप है कि नीरव मोदी ने पीएनबी के फर्जी एलओयू जारी कर पीएनबी सहित कई बैंकों को तकरीबन 11 हजार करोड़ का चूना लगाया है.

नीरव मोदी परिवार सहित भारत छोड़ चुका है. घोटाले को सार्वजनिक किए जाने के बाद उसने पीएनबी को लेटर लिख कर लोन चुकाने से साफ इंकार भी कर दिया.

उसने कहा, '13 फरवरी को की गई मेरी पेशकश के बावजूद बैंक ने जानकारी 15 फरवरी को सार्वजनिक कर दी. बैंक की इस कार्रवाई ने मेरे ब्रांड और मेरे कारोबार को बर्बाद कर दिया है, जिसके कारण अब बकाया राशि वसूलने की बैंक की क्षमता सिमट कर रह गई है.'

नए इनपुट के साथ खबर को अपडेट किया जाएगा....

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें. )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Feb 2018,08:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT