advertisement
मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी में मंगलवार को जोरदार भूकंप आया. भूकंप से हुई भारी तबाही में अब तक करीब 226 लोगों की मौत की खबर है. भूकंप की तीव्रता 7.1 रिक्टर थी. भूकंप का केंद्र पूएब्ला प्रांत के मध्य में था, भूकंप इतना तेज था कि कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गईं.
अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबरें आ रही हैं. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.
घनी आबादी वाली मैक्सिको सिटी और आसपास के राज्यों में भूकंप की वजह से देखते ही देखते कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और हर ओर मलबा नजर आने लगा.
मेयर मिगुएल एंजल मानसेरा ने बताया कि अकेले राजधानी में 44 जगहों पर इमारतें ध्वस्त हुई हैं. बचाव कर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रयासरत हैं. शहर के दक्षिण में एक प्राथमिक स्कूल की इमारत आंशिक रुप से ध्वस्त हो गई. बचाव कर्मी वहां देख रहे हैं कि कहीं कोई बच्चा मलबे में तो नहीं फंसा है. कुछ परिजन का कहना है कि उन्हें अंदर फंसी दो लडकियों के व्हाट्सएप संदेश मिले हैं.
एएफपी की एक खबर के मुताबिक, इस भीषण भूकंप में मैक्सिको की राजधानी में एक प्राथमिक विद्यालय का भवन ढह गया, जिसमें कम से कम 21 बच्चों की दबकर मौत हो गई. मैक्सिको शिक्षा विभाग के अवर सचिव जेवियर त्रेविनो ने टेलेविसा नेटवर्क को बताया, हमें 25 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. उनमें से 21 बच्चे और चार व्यस्क हैं.
मैक्सिको में साल 1985 में इसी तारीख को भीषण भूकंप आया था, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे. इस भूकंप से ठीक दो सप्ताह पहले देश के दक्षिण में आए एक अन्य शक्तिशाली भूकंप में 90 लोग मारे गए थे.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि हम आपके साथ हैं और आपके लिए उपलब्ध रहेंगे.
मैक्सिको में साल 1985 में जबरदस्त भूकंप आया था. इसमें करीब 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. मंगलवार को इसकी 32वीं बरसी भी मनाई गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)