advertisement
East Delhi Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: East Delhi (East Delhi) लोकसभा सीट से हर्ष मल्होत्रा (बीजेपी) (Harsh Malhotra (BJP)), कुलदीप कुमार (मोनू) (आप) (Kuldeep Kumar (Monu) (AAP)) उम्मीदवार हैं.
पूर्वी दिल्ली सीट से BJP के हर्ष मल्होत्रा ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं AAP के कुलदीप कुमार (मोनू) को हार का सामना करना पड़ा है.
पूर्वी दिल्ली (East Delhi) लोकसभा सीट से साल 2019 में बीजेपी (BJP) के गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जीत हुई थी. दूसरे नंबर पर कांग्रेस (Congress) के अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के महेश गिरी (Maheish Girri) ने आप (AAP) के राजमोहन गांधी (Rajmohan Gandhi) को हरा दिया था.
पूर्वी दिल्ली (East Delhi) दिल्ली की लोकसभा सीटों में से एक है.
पूर्वी दिल्ली (East Delhi) सीट पर मुख्य मुकाबला हर्ष मल्होत्रा (बीजेपी) (Harsh Malhotra (BJP)), कुलदीप कुमार (मोनू) (आप) (Kuldeep Kumar (Monu) (AAP)) के बीच है. यहां पर 25 May को Phase 6 में वोट डाले गए थे.
पूर्वी दिल्ली (East Delhi) में विधानसभा सीटों की बात करें तो इसमें जंगपुरा, त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, विश्वास नगर, कृष्णा नगर, गांधी नगर, शाहदरा, ओखला विधानसभा सीटें आती हैं.
28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों की 543 लोकसभा सीटों पर 90 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. 7 हजार से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुए.
शाम 3.30 बजे के अपडेट के अनुसार अभी इस सीट से अभी BJP के हर्ष मल्होत्रा 444569 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं AAP के कुलदीप कुमार (मोनू) 48547 वोट से पीछे चल रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली सीट से BJP के हर्ष मल्होत्रा ने जीत दर्ज की है जबकि AAP के कुलदीप कुमार (मोनू) ने ये सीट गंवा दी है.
हर्ष मल्होत्रा (BJP)- 664819 वोट
कुलदीप कुमार (मोनू) (AAP)- 571156 वोट
जीत का अंतर - 93663 वोट
लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर 25 मई को मतदान हुआ.
सत्तारूढ़ पार्टी आप (आम आदमी पार्टी) (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस ने गठबंधन किया है. दोनों के बीच सीट बंटवारे के मुताबिक, 3 सीटों पर कांग्रेस और 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी सभी 7 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी ने दिल्ली में पिछले दो लोकसभा चुनावों (2019 और 2014) में सभी 7 सीटों पर जीत हासिल करते हुए क्लीन स्वीप किया था. इस साल कथित आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को दिल्ली के चुनावों में एक प्रभावशाली कारक बताया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)