advertisement
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरजेडी चीफ लालू यादव को करारा झटका दिया है. IRCTC टेंडर घोटाला मामले में ईडी ने लालू परिवार की पटना में करीब 45 करोड़ रुपये की जमीन जब्त की है.
प्रवर्तन निदेशालय ने लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के लारा प्रोजेक्ट की तीन एकड़ जमीन को कुर्क करने का आदेश दिया है. लालू परिवार की इस संपत्ति की कीमत करीब 45 करोड़ बताई जा रही है.
प्रवर्तन निदेशालय ने लालू परिवार से बेनामी संपत्ति मामले में पूछताछ की थी. इसके बाद अब ईडी ने पहली बार संपत्ति को कुर्की करने का आदेश दिया है. बता दें कि तेजस्वी और राबड़ी देवी से भी ईडी ने अलग-अलग पूछताछ की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)