advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए इस साल की एडमिशन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है. पंजीकरण शुरू होने के महज चार घंटे के भीतर डीयू के ऑनलाइन पोर्टल पर 25,889 पंजीकरण हो गए थे. छात्र 4 जुलाई तक प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.
अगस्त में कट-ऑफ सूची घोषित की जाएंगी. छात्रों के पास 4 जुलाई के बाद भी कट-ऑफ अंक घोषित होने तक अपने विवरण को अपडेट करने का विकल्प होगा. ऐसा पहली बार है कि दाखिले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित की जा रही है.
बता दें कि एडमिशन अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, MPhil और PhD प्रोग्राम में किए जा रहे हैं. छात्रों के संदेह और कंफ्यूजन को दूर करने के लिए 23 जून को एक वेबिनार आयोजित किया जाएगा. डीयू एडमिशन वेबिनार में रजिस्ट्रेशन सभी के लिए बिल्कुल मुफ्त होगा. वेबिनार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा.
कोरोना वायरस के चलते इस साल एडमिशन प्रक्रिया में डीयू ने बदलाव किए हैं. इस साल NCC और NSS को छोड़कर ECA कोटा में कोई भी एडमिशन नहीं होगा. एडमिशन सर्टिफिकेट्स के आधार पर किया जाएगा. एडमिशन के लिए कोई परीक्षण नहीं किया जाएगा. इस बार खेल कोटे के लिए कोई ट्रायल नहीं होगा बल्कि एडमिशन केवल सर्टिफिकेट्स के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि डीयू स्पोर्ट्स कोटा में अलग एडमिशन देता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)