Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JEE मेन 12वीं में 75% नंबर जरूरी नहीं, चेक करें एडमिट कार्ड डिटेल

JEE मेन 12वीं में 75% नंबर जरूरी नहीं, चेक करें एडमिट कार्ड डिटेल

JEE Main 2021: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन क्लियर करना होता है. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
JEE मेन12वीं में 75% नंबर जरूरी नहीं, चेक करें एडमिट कार्ड डिटेल
i
JEE मेन12वीं में 75% नंबर जरूरी नहीं, चेक करें एडमिट कार्ड डिटेल
(फोटो- i stock)

advertisement

JEE Main 2021: शिक्षा मंत्रालय ने जेईई मेन परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए जेईई मेन को लेकर 12वीं में 75 फीसदी अंकों की पात्रता संबंधी नियम को हटा दिया है.

बता दें इससे पहले, केवल वे छात्र जो कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करते थे, उन्हें ही एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई में बीई / बीटेक / बीएआर्क / बी-प्लानिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र माना जाता था.

शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "आईआईटी जेईई (एडवांस्ड) के लिए लिए गए निर्णय और पिछले शैक्षणिक वर्ष के लिए लिए गए निर्णय को ध्यान में रखते हुए, अगले शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) के तहत 75% अंक (कक्षा 12 परीक्षा में) पात्रता मानदंड को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है."

बता दें संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main) देश भर के अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है, वहीं, JEE Advanced परीक्षा केवल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन क्लियर करना होता है.

JEE Main 2021: नया रिवाइज्ड शिड्यूल

  • जेईई मेन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 23 जनवरी, 2021
  • ऑनलाइन पेमेंट करने की आखिरी तारीख- 24 जनवरी, 2021
  • करेक्शन विंडो ओपन होने की तारीख- 27 जनवरी, 2021
  • फरवरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख- फरवरी का दूसरा हफ्ता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

JEE Main 2021: इन चार सत्रों में आयोजित होगी परीक्षा

  • पहला सत्र 23 से 26 फरवरी, 2021 तक आयोजित किया जाना है.
  • दूसरा सत्र 15 से 18 मार्च, 2021 तक होगा.
  • तीसरा सत्र 27 से 30 अप्रैल, 2021 तक आयोजित किया जाना है.
  • चौथा सत्र 24 से 28 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा.

JEE Main 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में

पहली बार JEE Main 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT