advertisement
GUJCET 2021: गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) के लिए आवेदन करने की समय सीमा आगे बढ़ा दी है. छात्र अब GUJCET के लिए पंजीकरण 4 जुलाई तक कर सकेंगे. जो छात्र आवेदन करना चाहते है वे सभी gujcet.gseb.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें पहले आवेदन करने की समय सीमा 30 जून थी, लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन विंडो 4 जुलाई तक खुली रहेगी. GUJCET की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है, गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2021 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) गुजरात कॉलेज में इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्सेस में डिग्री और डिप्लोमा प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए GUJCET परीक्षा का आयोजन करता है.
बता दें बोर्ड ने अभी तक इस परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया है. अगस्त तक एग्जाम डेट जारी किए जाने की उम्मीद है. GUJCET पंजीकरण फॉर्म तभी पूरा माना जाएगा जब 300 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाए.
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर लॉग इन करें
अब अपना नाम व अन्य मांगी हुई डिटेल रजिस्टर करें
GUJCET आवेदन शुल्क का भुगतान करें
सभी जरूरी डिटेल्स भरकर आवेदन फॉम सब्मिट करें.
भविष्य के लिए आवेदन फॉम का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)