Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम बोर्ड इस दिन जारी करेगा 10वीं,12वीं के नतीजे, जानिए पूरी डिटेल

असम बोर्ड इस दिन जारी करेगा 10वीं,12वीं के नतीजे, जानिए पूरी डिटेल

असम बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इन वेबसाइटों पर देखें 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
असम बोर्ड इस दिन जारी करेगा 10वीं,12वीं के नतीजे, जानिए पूरी डिटेल
i
असम बोर्ड इस दिन जारी करेगा 10वीं,12वीं के नतीजे, जानिए पूरी डिटेल
(फोटो- i stock)

advertisement

असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) द्वारा कक्षा 12 वीं और कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित करने की उम्मीद की जा रही है. मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक असम बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 25 जून और कक्षा 10वीं का रिजल्ट 6 जून को घोषित किए जा सकते हैं.

12वीं के नतीजे 25 जून को

असम बोर्ड दसवीं क्लास के नतीजे घोषित करने के साथ ही 12वीं का रिजल्ट जारी करने में जुट जाएगा. बोर्ड ने इसके लिए परिणाम जारी करने की तारीखों का ऐलान कर भी दिया है. इसके तहत 12वीं क्लास की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 25 जून को की जाएगी.

छात्र जो परीक्षा में उपस्थित रहे थें वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. छात्रों को अपना SEBA HSSLC या HSLC रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

असम बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इन वेबसाइटों पर देखें

  • ahsec.nic.in
  • sebaonline.org
  • resultsassam.nic.in
  • assamonline.in
  • results.siksha
  • assamresult.in
  • examresults.net
  • indiaresults.com

इसके अलावा छात्र Google Play Store से ‘SEBA Results 2020’ नाम का एक एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

तीन लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स

असम बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं में इस साल तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. ये परीक्षाएं 10 फरवरी से लेकर 29 फरवरी के बीच आयोजित कराई गईं थीं. परीक्षाएं दो पालियों में कराई गईं थीं. पहली पारी में सुबह 9 से 12 और दूसरी पाली में दोपहर 1.30 बजे से शाम के 4.30 बजे तक ये परीक्षाएं हुईं थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT