advertisement
असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) द्वारा कक्षा 12 वीं और कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित करने की उम्मीद की जा रही है. मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक असम बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 25 जून और कक्षा 10वीं का रिजल्ट 6 जून को घोषित किए जा सकते हैं.
असम बोर्ड दसवीं क्लास के नतीजे घोषित करने के साथ ही 12वीं का रिजल्ट जारी करने में जुट जाएगा. बोर्ड ने इसके लिए परिणाम जारी करने की तारीखों का ऐलान कर भी दिया है. इसके तहत 12वीं क्लास की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 25 जून को की जाएगी.
छात्र जो परीक्षा में उपस्थित रहे थें वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. छात्रों को अपना SEBA HSSLC या HSLC रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करना होगा.
इसके अलावा छात्र Google Play Store से ‘SEBA Results 2020’ नाम का एक एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
असम बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं में इस साल तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. ये परीक्षाएं 10 फरवरी से लेकर 29 फरवरी के बीच आयोजित कराई गईं थीं. परीक्षाएं दो पालियों में कराई गईं थीं. पहली पारी में सुबह 9 से 12 और दूसरी पाली में दोपहर 1.30 बजे से शाम के 4.30 बजे तक ये परीक्षाएं हुईं थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)