Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BHU Recruitment: सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

BHU Recruitment: सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

आवोदन करने की आखिरी तारीख 29 जून 2019 है. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
BHU Recruitment 2019 के लिए जानें अप्लाई करने का तरीका
i
BHU Recruitment 2019 के लिए जानें अप्लाई करने का तरीका
(फोटो: PTI)

advertisement

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्ती कई विभागों में 439 पदों के लिए निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जून 2019 है. सहायक पदों पर भर्ती के बारे में पूरी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं.

BHU Recruitment 2019: इस तरह करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को www.bhu.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवारों को 29 मई 2019 या उससे पहले अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करवानी होगी. ये कॉपी Office of the Registrar, Recruitment & Assessment Cell, Holkar House, BHU, Varanasi -221005 पर भेजनी होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पद का विवरण

  • पद का नाम- असिस्‍टेंट प्रोफेसर
  • पद संख्या- 439 पद

शैक्षिक योग्यता

  • असिस्टेंट प्रोफेसर (ब्रॉड स्पेशिएलिटीज)- संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता एमडी/ एमएस/ डीएनबी और इन विनियमों के अनुसार.
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (सुपर-स्पेशियलिटी)- डीएम/ एमकेएच में एक सुपर स्पेशियलिटी पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता या डीएनबी डीएम/ एमसीएच के बराबर अनुसूची के खंड 4ए के संदर्भ में संबंधित विषय में और इन विनियमों के अनुसार.
  • सीनियर रेजिडेंट- संबंधित विषय में एमसीएच/ डीएम के लिए रजिस्टर्ड.
  • उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी हुए नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है.

आवेदन शुल्क

UR, EWS और ओबीसी कैटेगरी को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए कोई शुल्क नहीं है.

वेतन

शैक्षणिक वेतन मैट्रिक्स स्तर 10 में 67,700 रुपए (67,700 रुपए से 208700 रुपए) और शैक्षणिक वेतन मैट्रिक्स स्तर 11 में 57,700 रुपए (57,700 रुपए से 1,82,400 रुपए) निर्धारित किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT