advertisement
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF) योजना में कई संशोधनों का ऐलान किया है. निशंक ने कहा इन संशोधनों का मकसद इस फेलोशिप का लाभ ज्यादा से ज्यादा शोधकताओं तक पहुंचाना है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए आवश्यक गेट का स्कोर न्यूनतम 8 या समकक्ष सीजीपीए के अलावा 750 से घटाकर 650 कर दिया गया है.
पढ़े : JEE Advanced, NEET 2020: परीक्षा की तारीखों का ऐलान, ये डेट तय
शिक्षा मंत्री ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय (आईआईएससी/आईआईटी/एनआईटी/आईआईएसईआर/आईआईईएसटी/ के छात्रों के लिए गेट स्कोर की आवश्यकता 750 से घटाकर 650 कर दी है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा देश में अनुसंधान, प्रौद्योगिकी एवं शोध को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है. इसी दिशा में 2018-19 के बजट में सरकार ने PMRF की घोषणा की थी. इस योजना का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पहुंचे इसके लिए इसमें संशोधन किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)