advertisement
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट रिजल्ट आज जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा दोपहर 3 बजे की गई.
गुरुवार को जारी प्रेस रिलीज में बिहार बोर्ड ने Class 10 compartment exam results के बारे में जानकारी दी थी.
जो स्टूडेंट्स ने 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bsebresult.online या bsebonline.org पर देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
स्टूडेंट्स BSEB 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के रिजल्ट को SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स अपने मोबाइल में BSEBROLLNUMBER टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें. इसके बाद रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएंगे.
जो स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में दो विषयों में फेल हुए थे, उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक भरे गए थे.
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा कुल 1,418 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक चली थीं.
बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में इस साल कुल 73.675% स्टूडेंट पास हुए हैं.
इस बार दसवीं का रिजल्ट हर साल के मुकाबले सबसे पहले यानी 29 दिन में ही जारी किया गया. इसकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 8 मार्च 2019 से ही शुरु कर दिया गया था. इस साल 8,37,075 लड़कियों ने 8,23,534 लड़कों ने बिहार बोर्ड क्लास 10वीं की परीक्षा दी थीं.
BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा रिजल्ट की घोषणा करेंगे. BSEB compartment की परीक्षा 14 मई से 17 मई तक आयोजित की गई थी.