advertisement
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) जारी हो चुका है. बिहार में 79.88 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इसके अलावा BSEB ने कक्षा 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. परीक्षा में दाउदनगर की रामायणी राय (Ramayani Rai), नवादा की सानिया (Saniya), मधुबनी के विवेक (Vivek) और औरंगाबाद की प्रज्ञा (Pragya) ने टॉप किया है.
पहले स्थान पर दाउदनगर की रामायणी राय रहीं, दूसरे स्थान पर सानिया कुमारी रहीं और नवादा के विवेक कुमार ठाकुर रहे वहीं तीसरे स्थान पर प्रज्ञा कुमारी रही हैं. टॉप पांच में आठ छात्रों का नंबर लगा है.
दूसरे स्थान पर रहने वाली सानिया कुमारी के पिता मिठाई की दुकान चलाते हैं.
पहला स्थान प्राप्त करने वाली रामायणी ने कहा कि मुझे कुछ और अंक पाने की उम्मीद थी. बड़ी होकर मैं पत्रकार बनना चाहती हूं. मेरे पसंदीदा पत्रकार रवीश कुमार हैं क्योंकि वो दबे कुचले लोगों के मुद्दो को उठाते हैं."
रामायणी के पिता नवादा में वेटनरी डॉक्टर हैं और उनकी मां स्कूल टीचर हैं.
पहला स्थान- रामायणी राय, पटेल हाईस्कूल दाउदनगर, औरंगाबाद
दूसरा स्थान- सानिया कुमारी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल राजौली, नवादा
दूसरा स्थान- विवेक कुमार ठाकुर, न्यू अपग्रेड हाईस्कूल, मधुबनी
तीसरा स्थान- प्रज्ञा कुमारी, Utkramit माध्यमिक बाजार वर्मा गोह, औरंगाबाद
10वीं के छात्र अपना रिजल्ट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर देख सकते हैं. वेबसाइट पर BSEB Class 10th Result 2022 Topper List भी देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)