Bihar Class 10th Result:  इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक

10वीं के रिजल्ट का इंतजार स्टूडेंट्स लंबे समय से कर रहे हैं

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
BSEB, Bihar Board Class 10th Result:  इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक
i
BSEB, Bihar Board Class 10th Result:  इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक
(फोटो- I STOCK)

advertisement

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा. बिहार बोर्ड रिजल्ट की तैयारियां को अंतिम रूप देने में लगा है. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट इस सप्ताह आने की उम्मीद है, हालांकि रिजल्ट किस तारीख को आएगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है.

10वीं के रिजल्ट का इंतजार स्टूडेंट्स लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन अब जल्द ही यह इंतजार खत्म होने वाला है.

10वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट व अन्य रिजल्ट वेबसाइट्स पर जाकर भी देख पाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bihar Board 10th Result इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • bsebinteredu.in
  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • bsebbihar.com
  • examresults.net
  • indiaResults.com
  • onlinebseb.in

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक किया गया था. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया था.

इस बार कोरोना वायरस के चलते बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी होने में देरी हुई है. बीते साल कक्षा 10 का बोर्ड परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया गया था. पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में 16,60,609 छात्रों ने हिस्सा लिया था, इनमें 8,37,075 छात्राएं व 8,23,534 छात्र थे.

साल 2019 में बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 13,20,036 छात्र यानी कुल 80.73 % पास हुए थे. इनमें छात्रों की संख्या 6,83,990 और छात्राओं की संख्या 6,36,046 थी. प्रथम श्रेणी में 2 लाख 90 हजार छात्र-छात्राएं पास हुए थे. द्वितीय श्रेणी में 5,56,131 छात्र-छात्राएं और तृतीय श्रेणी में 454450 छात्र-छात्राएं पास हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT