Bihar Board 12th Result 2019: ये है इस साल के टॉपर्स की लिस्ट   

जानिए इस परीक्षा में किसने-किसने टॉप करके मेरिट लिस्ट में जगह बनाई.

क्‍व‍िंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
जानिए इस परीक्षा में किसने-किसने टॉप करके मेरिट लिस्ट में जगह बनाई.
i
जानिए इस परीक्षा में किसने-किसने टॉप करके मेरिट लिस्ट में जगह बनाई.
(सांकेतिक तस्वीर: PTI)

advertisement

बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं (Bihar Board Class 12th result) के रिजल्ट का ऐलान आज दोपहर किया गया. इसमें 79.6 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इसमें कुल मिलाकर 79.6 फीसदी छात्र पास हुए हैं. कॉमर्स में 93%, आर्ट्स में 76.53% और साइंस में 81.20% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. बिहार बोर्ड (Bihar Board) के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा सचिव आर के महाजन रिजल्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट्स जारी किए. तो जानिए इस परीक्षा में किसने-किसने टॉप करके मेरिट लिस्ट में जगह बनाई.

Bihar BSEB 12th टॉपर लिस्ट 2019:

साइंस स्ट्रीम

  • रोहित प्रकाश (473 नंबर) - फर्स्ट रैंक
  • पवन कुमार (473 नंबर) - फर्स्ट रैंक
  • सत्यजीत सुमन (472 नंबर) - सेकेंड रैंक
  • सुधाकर कुमार (472 नंबर) - सेकेंड रैंक
  • मोहम्मद अहमद (471 नंबर) - थर्ड रैंक

आर्ट्स स्ट्रीम

  • रोहिणी रानी (463 नंबर) - फर्स्ट रैंक
  • मनीष कुमार (463 नंबर) - फर्स्ट रैंक
  • विकास कुमार (460 नंबर) - सेकेंड रैंक
  • महमूद जहां (460 नंबर) - सेकेंड रैंक
  • हर्षिता कुमारी (458 नंबर) - थर्ड रैंक
  • निशिकांत कुमार झा (458 नंबर) - थर्ड रैंक

कॉमर्स स्ट्रीम

  • सत्यम कूमा (472 नंबर) - फर्स्ट रैंक
  • शोमू कुमार (470 नंबर) - सेकेंड रैंक
  • श्रेया कुमार (469 नंबर) - थर्ड रैंक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी और प्रैक्टिकल एग्जाम 15 जनवरी से 25 जनवरी के बीच आयोजित की गई थीं. इस साल बिहार के 38 जिलों के 1339 केंद्रों में आयोजित इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा के लिए 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

ये पहली बार है जब बिहार बोर्ड ने मार्च में रिजल्ट जारी क्या है. पिछले साल जून के महीने में रिजल्ट की घोषणा की गई थी.

Get all the latest updates on toppers list, pass percentages of Bihar Class 12 Board Exams at The Quint.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Mar 2019,03:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT