advertisement
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65वीं प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है. यह परीक्षा 15 अक्टूबर को राज्य के 35 जिलों के 718 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जिन अभ्यर्थियों ने इस लिखित परीक्षा को दिया था वह आंसर-की को 29 अक्टूबर यानी आज से www.bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं.
बीपीएससी ने 28 अक्टूबर को नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी दी थी. बीपीएससी की सामान्य अध्ययन विषय की प्रश्न पत्र सीरीज ए, बी, सी और डी के उत्तर ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर किसी उम्मीदवार को आपत्ति है, तो वह उसे 11 नवंबर शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार को अपनी आपत्ति स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस पते पर भेजनी होगी. आपत्ति भेजने का पता- संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, जवाहर लाल नेहरु मार्ग (बेली रोड), पटना- 800001.
आपको बता दें कि ये आंसर की प्रोविजनल हैं. सभी आपत्तियों पर विचार करने और एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद एक फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार के मुताबिक, छात्रों को किसी प्रश्न के उत्तर में आपत्ति है, तो वह संबंधित उत्तरपुस्तिका या किताब का ज्रिक करें. समय बीतने पर कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति 70 प्रतिशत रही थी. परीक्षा समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी. परीक्षा में पूछे गये सवाल उच्चस्तरीय थे. कुछ सवालों को लेकर परीक्षार्थियों में संशय था. पांचवें सवाल को लेकर अभ्यर्थी काफी परेशान थे. परीक्षा में ज्यादातर सवाल बिहार के इतिहास से पूछे गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)