advertisement
बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन (BPSSC) ने 2446 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कमीशन की तरफ से ये भर्ती पुलिस सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, असिस्टेंट सबऑर्डिनेट जेल (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) और असिस्टेंट सबऑर्डिनेट जेल (पूर्व कर्मचारी) के पदों पर निकाली गई हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त से इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा.
कुल पद- 2446
इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन तीन चरण की जरिए किया जाएगा
सामान्य और EWS कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है. महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 से 40 साल है. BC/EBC के पुरुष और महिला उम्मीदवारों की आयु 20 से 40 साल तय है. वहीं एससी-एसटी के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 से 42 साल रखी गई है.
सामान्य और EWS/BC/EBC उम्मीदवारों को 700 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं SC/ST/PH के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 400 रुपए देने होंगे.
उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करते समय सिर्फ एक ही फॉर्म भरना होगा. ऐसे में कैंडिडेट से पोस्ट प्राथमिकता के बारे में भी पूछा जाएगा, उसके हिसाब से उन्हें अपनी प्राथमिकता लिखनी होगी.
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)