Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के फेल छात्रों को ग्रेस से पास किया 

बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के फेल छात्रों को ग्रेस से पास किया 

इंटर में कुल 46,005 परीक्षार्थी एक विषय में और 86,481 परीक्षार्थी दो विषयों में फेल हुए थे. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
BSEB 10th, 12th Result 2020: फेल छात्रों को ग्रेस देकर पास किया
i
null
BSEB 10th, 12th Result 2020: फेल छात्रों को ग्रेस देकर पास किया

advertisement

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक और इंटर के करीब 2 लाख 14 हजार 287 छात्रों को जो एक या दो पेपर में फेल थे, ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया है. राज्य में COVID-19 महामारी के बढ़ते संकट के चलते अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक देने के बोर्ड के प्रस्ताव को शिक्षा विभाग की मंजूरी के बाद यह फैसला लिया गया. जो छात्र फेल हुए थे वें onlinebseb.in.पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

इंटर में कुल 46,005 परीक्षार्थी एक विषय में और 86,481 परीक्षार्थी दो विषयों में फेल हुए थे. वहीं मैट्रिक में एक विषय में 1,08,459 और दो विषय में 99,688 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण थे. बता दें कि इस साल 2020 में मैट्रिक और इंटर मिलाकर कुल 3 लाख 40 हजार 633 विद्यार्थी एक और दो विषय में अनुत्तीर्ण हुए थे. इन छात्रों के लिए बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा कराता.

  • इंटर में कंपार्टमेंटल देने वाले कुल छात्र - 1,32,489
  • ग्रेस अंक से उत्तीर्ण हुए - 72,610
  • मैट्रिक में कंपार्टमेंटल देने वाले कुल छात्र - 2,08,147
  • ग्रेस अंक से उत्तीर्ण हुए - 1,41,677
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परिणाम ऐसे करें चेक

  • छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर जाएं
  • एक लिंक स्क्रीन पर दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • एडमिट कार्ड पर दिया गया रोल नंबर डालें
  • आपका नया स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
  • डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में पास हुए थे 80.59 प्रतिशत छात्र

बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 रिजल्ट में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT