advertisement
बिहार बोर्ड ने आज क्लास 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने BSEB ऑफिस में इसके रिजल्ट घोषित किए हैं.
बीच में खबर आई थी कि बिहार बोर्ड 5 अप्रैल को कक्षा 10वीं का रिजल्ट निकालेगा लेकिन जिसे आधिकारियों ने महज अफवाह बताया था.
मैसेज के जरिए अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाएं. यहां BSEB टाइप करें और स्पेस दिए बिना अपना रोल नंबर लिखें. इसके बाद मैसेज 56263 पर भेज दें. कुछ देर में रिजल्ट का मैसेज आपको मिल जाएगा.
पिछले साल बिहार बोर्ड 10वी में कुल 68.89 फीसदी छात्र पास हुए थे.
बता दें कि BSEB ने क्लास 12वीं के नतीजे 30 मार्च 2019 को जारी किए थे और इसकी परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी और प्रैक्टिकल एग्जाम 15 जनवरी से 25 जनवरी के बीच आयोजित किए गए थे.
इस साल बिहार के 38 जिलों के 1339 केंद्रों में हुई इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा के लिए 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए जिसमें कुल 79.76 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए. जिसमें कॉमर्स में 93%, आर्ट्स में 76.53% और साइंस में 81.20% स्टूडेंट्स पास हुए.
इसके नतीजे भी बिहार बोर्ड (Bihar Board) के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा सचिव आर के महाजन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए गए थे. पिछले साल जून के महीने में रिजल्ट की घोषणा की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)