advertisement
बिहार बोर्ड के कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) के नतीजों लॉकडाउन से पहले जारी कर सभी को चौंका दिया था. बिहार बोर्ड के कक्षा 10 वीं के छात्र और उनके माता-पिता के मन में सवाल है कि आखिर हाईस्कूल के नतीजे कब जारी होंगे? बिहार बोर्ड ने अब हाईस्कूल रिजल्ट से जुड़ा अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बोर्ड के मुताबिक, 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया की 14 अप्रैल 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया है. ऐसे में साफ है कि 14 अप्रैल से पहले हाईस्कूल के नतीजे नहीं जारी हो सकेंगे.
आपको बता दें कि BSEB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर 24 मार्च को बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी किया था. बोर्ड ने कोरोनावायरस के मद्देनजर इंटरमीडिएट के नतीजों के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन नहीं किया था.
बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी 2020 को शुरू होकर 24 फरवरी 2020 को समाप्त हुई थी. परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 बजे से शाम 4.30 बजे तक थी.
बता दें कि बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्ट का इस साल कुल पासिंग प्रतिशत 80.44 रहा. बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा में कुल 12 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. टॉपर्स की बात करें तो आर्ट्स में साक्षी कुमारी, कॉमर्स में कौसर फातमा और सुधांशु नारायण चौधरी ने और साइंस में नेहा कुमारी ने टॉप किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)