Bihar Board 10th Result 2020:इस डेट से पहले नहीं आएगा 10वीं रिजल्ट

बिहार बोर्ड के कक्षा 10 वीं के छात्र और उनके माता-पिता के मन में सवाल है कि आखिर हाईस्कूल के नतीजे कब जारी होंगे?

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
Bihar Class 10 High School Board Result 2020 Date and Time: बिहार बोर्ड के कक्षा 10 के नतीजे कब होंगे जारी.
i
Bihar Class 10 High School Board Result 2020 Date and Time: बिहार बोर्ड के कक्षा 10 के नतीजे कब होंगे जारी.
(फोटो- i stock)

advertisement

बिहार बोर्ड के कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) के नतीजों लॉकडाउन से पहले जारी कर सभी को चौंका दिया था. बिहार बोर्ड के कक्षा 10 वीं के छात्र और उनके माता-पिता के मन में सवाल है कि आखिर हाईस्कूल के नतीजे कब जारी होंगे? बिहार बोर्ड ने अब हाईस्कूल रिजल्ट से जुड़ा अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बोर्ड के मुताबिक, 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया की 14 अप्रैल 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया है. ऐसे में साफ है कि 14 अप्रैल से पहले हाईस्कूल के नतीजे नहीं जारी हो सकेंगे.

बिहार बोर्ड के कक्षा 10 के नतीजों से जुड़ा अपडेट.फोटो- बिहार बोर्ड ट्विटर हैंडल

आपको बता दें कि BSEB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर 24 मार्च को बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी किया था. बोर्ड ने कोरोनावायरस के मद्देनजर इंटरमीडिएट के नतीजों के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन नहीं किया था.

Bihar Board Class 10 Exam 2020: कब हुई थी परीक्षाएं

बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी 2020 को शुरू होकर 24 फरवरी 2020 को समाप्त हुई थी. परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 बजे से शाम 4.30 बजे तक थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bihar Board 10th Result 2020: ऐसे करें चेक

  1. बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
  2. होम पेज पर उपलब्ध बिहार बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें
  3. रोल नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें
  4. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  5. अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें

बता दें कि बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्ट का इस साल कुल पासिंग प्रतिशत 80.44 रहा. बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा में कुल 12 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. टॉपर्स की बात करें तो आर्ट्स में साक्षी कुमारी, कॉमर्स में कौसर फातमा और सुधांशु नारायण चौधरी ने और साइंस में नेहा कुमारी ने टॉप किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Mar 2020,12:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT