advertisement
Bihar Deled Result 2023 Declared: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बीएसईबी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन एग्जाम (DElEd) रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार बीएसईबी बिहार डीएलएड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट secondry.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट secondry.biharboardonline.com पर जाएं.
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
अब पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
बिहार बोर्ड ने घोषणा की है कि इस परीक्षा में 139141 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिनमें से कुल 1,17,037 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. BPSC DElEd 2023 में कुल उत्तीर्ण छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.11 प्रतिशत है.
परीक्षा में प्राप्त अंकों और अन्य मानदंडों के आधार पर अभ्यर्थियों को शैक्षणिक सत्र 2023-25 में डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा.बिहार राज्य के डीएलएड कॉलेजों में सरकारी और निजी दोनों मिलाकर लगभग 30,700 सीटें हैं. काउंसलिंग से संबंधित अन्य जानकारी जल्द ही दी जाएगी.
बिहार डीएलएल परीक्षाएं 5 से 15 जून तक आयोजित की गईं थी. बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 150 मिनट का समय दिया गया था. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई थी. परीक्षा में 120 प्रश्न थे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का था.
बिहार डीएलएड ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल थे. प्रवेश परीक्षा के लिए कुल अंक 450 है. पाठ्यक्रम में गणित, उर्दू या हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन और विज्ञान शामिल हैं. बीएसईबी ने पहले उत्तर कुंजी भी जारी की थी, जिस पर अभ्यर्थियों को आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी, उन सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)