Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CAT 2022 Registration: कैट परीक्षा रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, ऐसे करें अप्लाई

CAT 2022 Registration: कैट परीक्षा रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, ऐसे करें अप्लाई

CAT 2022: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अगस्त 2022 को शुरू हुई थी, जो आज 14 सिंतबर 2022 को समाप्त हो रही है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
<div class="paragraphs"><p>CAT 2022</p></div>
i

CAT 2022

(फोटो: istock)

advertisement

CAT 2022 Registration: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बेंगलुरु ने कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट (CAT 2022) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दियें हैं. जो उम्मीदवार कैट 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वे आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. कैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अगस्त 2022 को शुरू हुई थी, जो आज 14 सिंतबर 2022 को समाप्त हो रही है.

CAT 2022 का आयोजन 27 नवंबर 2022 को किया जाएगा और उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर को जारी कियें जाएंगे. यह परीक्षा दो-दो घंटे की तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी. पेपर में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, वर्बल एबिलिटी, रीडिंग कंप्रेशन और डाटा इंटरप्रेटेशन और लॉजिकल थिंकिंग से सवाल पूछे जाएंगे.

योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. वहीं एससी / एसटी / दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45% अंकों के साथ बैचलर डिग्री पास होनी चाहिए. बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आवेदन शुल्क

कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2,300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.

CAT 2022 Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

  • अब New Candidate Registration पर क्लिक करें.

  • इसके बाद जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, देश और ईमेल सबमिट कर रजिस्ट्रेश करें.

  • अब वेबसाइट के मेन पेज पर जाए और Registered Candidate login के लिंक पर क्लिक करें.

  • यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट करें.

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.

  • अब एप्लीकेशन का प्रिंट आउट लेकर रख लें.

कैट करेक्शन विंडो

कैट के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मौका दिया जाएगा. उम्मीदवार सितंबर के तीसरे हप्ते में कैट एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. वहीं कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर 2022 को डाउनलोड किए जा सकेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Sep 2022,10:22 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT