Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CAT Admit Card 2023: एडमिट कार्ड इस डेट को जारी होंगे, चेक करें डिटेल

CAT Admit Card 2023: एडमिट कार्ड इस डेट को जारी होंगे, चेक करें डिटेल

CAT Admit Card 2023: स्टूडेंट कैट एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे.

अंशुल जैन
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>CAT 2023</p></div>
i

CAT 2023

(फोटो: istock)

advertisement

CAT Admit Card 2023 Date: देश भर के आईआईएम संस्थानों में मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कैट परीक्षा का आयोजन अगले महीने की 26 नवंबर को होना हैं. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 7 नवंबर को जारी कियें जाएंगं. स्टूडेंट कैट एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे.

कैट परीक्षा 26 नवंबर को तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैट एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें| CAT 2023 Admit card

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

  • इसके बाद नए टैब में 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें.

  • अब कैट आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.

  • इसके बाद 'एडमिट कार्ड' सेक्शन पर जाएं.

  • 'डाउनलोड' के बटन पर क्लिक करें.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

  • एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर रख लें.

3 लाख से ज्यादा आवेदन

इस साल कैट के लिए तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो गत वर्षों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. इस साल कुल संख्या में 75000 आवेदनों की वृ्द्धि हुई है. खबरों की मानें तो पिछले साले कैट के लिए 2.55 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था, जबकि साल 2021 में 2.31 लाख ने. इस परीक्षा में डाटा इंटरप्रीटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी और वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन जैसे विषयों से प्रश्न होंगे.

देश में 21 आईआईएम

देशभर के 21 आईआईएम और 1,200 से अधिक बिजनेस स्कूलों में एमबीए और पीजीडीएम प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा आयोजित की जाती है. आईआईएम में छात्रों का दाखिला कैट एग्जाम स्कोर, लिखित परीक्षा और ग्रुप डिस्क्शन या पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT