advertisement
अगले साल होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट का आज ऐलान किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कुछ दिन पहले कहा था कि 31 दिसंबर को बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जाएगी. शिक्षा मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस बार बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित नहीं करवाई जाएंगी.
बोर्ड परीक्षाओं के विषय में जानकारी देते हुए निशंक ने छात्रों और अभिभावकों से कहा था, “सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं कब से शुरू होने जा रही हैं, 31 दिसंबर को मैं इसकी जानकारी दूंगा.” केंद्रीय शिक्षा मंत्री विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों के जरिए लाइव आकर बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट घोषित करेंगे.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई बोर्ड बता चुका है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी. 2021 में होने वाली यह परीक्षा छात्रों को यह पहले की तरह पेपर पर ही देनी होगी. सीबीएसई अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने का कोई प्रस्ताव ही नहीं है. यह परीक्षाएं बीते वर्षो की तरह सामान्य लिखित रूप में ली जाएंगी.
इस साल परीक्षाओं के आयोजन को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं. अबतक कोविड के चलते देशभर के स्कूल कॉलेज पूरी तरह से नहीं खोले जा सके हैं. बोर्ड परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन से लेकर कक्षा संचालन तक सारे कार्य वर्चुअल या ऑनलाइन तरीके से संचालित हो रहे हैं.
बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट के ऐलान से ठीक पहले देशभर में छात्रों और अभिभावकों के एक बड़े समूह ने बोर्ड परीक्षाएं जून में कराए जाने और जुलाई में रिजल्ट दिए जाने की मांग शिक्षा मंत्रालय के समक्ष रखी है. ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से कहा है कि बोर्ड परीक्षाएं जून में करवा कर जुलाई तक इसका रिजल्ट आउट किया जा सकता है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा, “10वीं और 12वीं कक्षाओं के नतीजे जून में तक आते हैं और जुलाई में नई दाखिले शुरू किए जाते हैं. ऐसी स्थिति में अगर परीक्षाएं जून में करवाई जाए और जुलाई में रिजल्ट घोषित कर दिया जाए तो अगले वर्ष का शैक्षणिक सत्र बाधित नहीं होगा. साथ ही छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय भी मिल सकेगा.”
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)