CBSE 10th Results: एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसई 10वीं परीक्षाओं में कुल 91.46% छात्र पास हुए

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: iStock)

advertisement

एक बार फिर सीबीएसई की 10वीं परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है. सीबीएसई ने बुधवार को 10वीं के नतीजे जारी किए. इसमें कुल 91.46% छात्र पास हुए हैं. 10वीं परीक्षाओं में 93.31% लड़कियां पास हुई हैं. वहीं, 90.14 लड़के पास हुए हैं.

10वीं बोर्ड परीक्षाओं में 2.23 फीसदी बच्चों के 95% से ज्यादा नंबर आए हैं.

इस साल सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 18.85 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 18.73 लाख छात्र परीक्षा में बैठे.

  • परीक्षा में बैठे - 18,73,015 छात्र
  • पास हुए - 17,13,121 छात्र

पिछले साल के मुकाबले, इस साल पासिंग पर्सेंटेज 0.36% बढ़ा है.

शहरों की बात करें तो सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम का रहा है, जहां पासिंग पर्सेंटेज 99.28% है. इसके बाद चेन्नई (98.95%), बेंगलुरू (98.23%), पुणे (98.05%) और अजमेर (96.93%) हैं.

कोरोना वायरस के कारण रद्द हुई कुछ परीक्षाएं

सीबीएसई को कुछ सबजेक्ट्स की परीक्षाएं कोरोना वायरस के कारण रद्द करनी पड़ी हैं. बोर्ड जुलाई महीने में लंबित परीक्षाओं का आयोजन कराने वाला था, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने लंबित परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT