Home News Education CBSE 10वीं में 2.25 लाख बच्चों को 90% से ज्यादा अंक,10 बड़ी बातें
CBSE 10वीं में 2.25 लाख बच्चों को 90% से ज्यादा अंक,10 बड़ी बातें
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में इस बार 13 बच्चों ने टॉप किया
क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
i
CBSE 10वीं की परीक्षा में 13 बच्चे टॉप
(फोटो:PTI)
✕
advertisement
सीबीएसई ने 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस बार छात्र-छात्राओं का पासिंग पर्सेंटेज 91.10 फीसदी रहा. 2018 में पासिंग पर्सेंटेज 86.70 फीसदी था. इस बार 18 लाख छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी. आइए जानते हैं रिजल्ट से जुड़ी दस बड़ी बातें
सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में इस बार 13 बच्चों ने टॉप किया. इन सभी ने 500 में से 499 मार्क्स हासिल किए.
टॉपर्स में केरल की भावना एन शिवदास समेत 12 और छात्र-छात्राएं शामिल हैं. इनमें नोएडा के सिद्धांत पनगोड़िया और दिव्यांश वाधवा भी हैं.
दूसरे और तीसरे नंबर पर भी एक से अधिक बच्चे रहे. दूसरे नंबर पर 24 स्टूडेंट्स और तीसरे नंबर पर 58 बच्चे रहे.
परीक्षा में बैठे 18 लाख बच्चों में से 2.25 लाख बच्चों ने 90 फीसदी मार्क्स हासिल किए. 57256 बच्चों ने 95 फीसदी से अधिक मार्क्स हासिल किए.
इस बार लड़कों की तुलना में 2.31 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुईं हैं. लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 92.45 फीसदी रहा. 2018 में 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं थीं.
इस बार 90.14 फीसदी लड़के पास हुए हैं. 2018 में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 85.32 फीसदी था
ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का रिजल्ट 94.74 फीसदी रहा.
पासिंग पर्सेंटेज के मामले में तिरुअनंतपुरम रीजन अव्वल रहा. यहां पासिंग पर्सेंटेज 99.85 फीसदी रहा. दूसरे नंबर पर चेन्नई (99 फीसदी ), तीसरे नंबर पर अजमेर (95.89 फीसदी) रहा. दिल्ली में पासिंग पर्सेंटेज 80.97 फीसदी रहा.
केंद्रीय विद्यालय संगठन का पार्सिंग पर्सेंटेज 99.47 फीसदी रहा. जवाहर नवोदय का पासिंग पर्सेंटेज 98.57 फीसदी रहा. वहीं सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 71.91 फीसदी रहा.
सीबीएसई ने इस बार 19298 स्कूलों के लिए 4974 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम कंडक्ट करवाए थे.