advertisement
सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) 10th Results जारी कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस बार CBSE 10th की परीक्षा 21 फरवरी को शुरू होकर 29 मार्च को खत्म हुई थी.
अक्सर देखा जाता है कि रिजल्ट आते ही ये वेबसाइट्स काम करना बंद कर देती हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स की बेचैनी और भी बढ़ जाती है, लेकिन इन दिनों टेक्नोलॉजी ने इतना विकास कर लिया है कि अब आप ऑफलाइन रहते हुए भी रिजल्ट देख सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप रिजल्ट किन-किन तरीकों से देख सकते हैं.
सीबीएसई 10वीं के छात्र माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप से भी नतीजे चेक कर सकते हैं. cbse 10th के स्टूडेंट्स ऑफलाइन रहते हुए भी इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. आइए जानते हैं कि इस प्रक्रिया के जरिए किस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट.
इस ऐप के अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट CBSE की UMANG ऐप पर भी देख सकते हैं. ये एप्लीकेशन एंड्रॉयड, iOS औप विंडोज वाले स्मार्टफोन पर उपलब्ध है.
इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) के जरिए भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. NIC के इन टेलीफोन नंबर से आईवीआरएस के माध्यम से रिजल्ट देखे जा सकते हैं.
दिल्ली के सब्सक्राइबर्स 011 - 24300699 पर कॉल करके नतीजे जान सकते हैं. वहीं देश के अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स नतीजे जानने के लिए 011 - 24300699 पर कॉल कर सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट के आलावा आप दूसरे वेबसाइट पर भी अपना CBSE Board रिजल्ट चेक कर सकते हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)