advertisement
CBSE Class 10th, 12th Admit Card 2024 Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. इस साल बोर्ड परीक्षाएं कराने वाले सीबीएसई स्कूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को स्कूल से अपना एडमिट कार्ड कलेक्ट करना होगा.
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध परीक्षा लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां स्कूलों को स्कूल लिंक सेलेक्ट करना होगा.
फिर से प्री एग्जाम एक्टिविटीज लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
इसके बाद सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर सीबीएसई एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें.
10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 13 मार्च 2024 तक चलेंगी, जबकि 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगी. सीबीएसई 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2024 में छात्र के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग टाइम व जरूरी इंस्ट्रक्शन की डिटेल दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)