Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउन के बाद होंगे CBSE और JEE Main के एग्जाम : शिक्षा मंत्री 

लॉकडाउन के बाद होंगे CBSE और JEE Main के एग्जाम : शिक्षा मंत्री 

हालात सामान्य होते ही सीबीएसई के 29 विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
लॉकडाउन के बाद होंगे CBSE और JEE Main के एग्जाम : शिक्षा मंत्री
i
लॉकडाउन के बाद होंगे CBSE और JEE Main के एग्जाम : शिक्षा मंत्री
(फोटो: PTI)

advertisement

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार 27 अप्रैल को फेसबुक लाइव करते हुए कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के जो पेपर हो चुके हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया जाए.

उन्होंने कहा हालात सामान्य होते ही सीबीएसई के 29 विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रखें. हालात सामान्य होने के बाद इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन और नीट प्रवेश परीक्षा का नया कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा.

फेसबुक लाइव के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनसीईआरटी की किताबें देश के सभी हिस्सों में भेज दी गई हैं और छात्र जल्द ही उन्हें दुकानों से खरीद पाएंगे. उन्होंने छात्रों से कहा कि जब भी दुकाने खुलें को छात्र सामाजिक दूरी का पालने करें. उन्होंने कहा सीबीएसई और एनसीईटी ने अपने सिलेबस को साइट पर भी अपलोड किया है.

CBSE क्लास 10 के लिए कौन सी 'महत्वपूर्ण परीक्षा' आयोजित की जाएगी?

1 अप्रैल को CBSE ने कहा था कि वह केवल उन्हीं मुख्य विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा, जो उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण होंगे. बोर्ड ने कहा था कि वह देश भर में कक्षा 10 के लिए कोई शेष परीक्षा आयोजित नहीं करेगा, क्योंकि बोर्ड द्वारा महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर पूर्वी दिल्ली में कक्षा 10वीं की परीक्षा

सीबीएसई ने स्पष्ट किया कि छह प्रमुख विषयों में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं उत्तर पूर्वी दिल्ली में आयोजित की जाएंगी, जहां बड़े पैमाने पर हिंसा के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी ये विषय हैं.

  • हिंदी पाठ्यक्रम ए
  • हिंदी पाठ्यक्रम बी
  • इंग्लिश
  • इंग्लिश और इंग्लिश लिटरेचर
  • विज्ञान
  • सामाजिक विज्ञान

12 की बोर्ड परीक्षा को लेकर कहा

देश भर में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई ने कहा कि वह केवल 12 विषयों की ही परीक्षा आयोजित करेगा. जिसमें शामिल किए गए विषय है व्यावसायिक अध्ययन, भूगोल, हिंदी (वैकल्पिक), हिंदी, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान (पुराना), कंप्यूटर विज्ञान (नया), सूचना अभ्यास (पुराना), सूचना अभ्यास (नया), सूचना प्रौद्योगिकी और जैव-प्रौद्योगिकी शामिल हैं.

उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीबीएसई 12 के इन विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा.

  • अंग्रेजी - N
  • अंग्रेजी -C
  • अंग्रेजी कोर
  • गणित
  • अर्थशास्त्र
  • जीवविज्ञान
  • राजनीति विज्ञान
  • इतिहास
  • भौतिक विज्ञान
  • अकाउंटेंसी
  • रसायन विज्ञान

विदेशों में सीबीएसई की कोई परीक्षा नहीं होगी

सीबीएसई ने कहा कि विदेशों में क्लास 10 और 12 की परीक्षा रह गई है उनकों आयोजित नहीं किया जाएगा. 25 देशों में सीबीएसई के स्कूल हैं. लॉकडाउन के चलते कई देशों में समस्या होगी. इन देशों से उत्तर पुस्तिकाओं को भारत लाना भी मुश्किल होगा. इसलिए, बोर्ड ने भारत के बाहर क्लास 10 और 12 के छात्रों के लिए कोई और परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT