advertisement
CBSE Board 10th-12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार (13 मई) को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए. इस साल, 12वीं में कुल मिलाकर 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जो पिछली बार की अपेक्षा 0.65 प्रतिशत ज्यादा है. इस साल, ट्रांसजेंडर का उत्तीर्ण प्रतिशत 10 अंक घटकर 50 प्रतिशत हो गया जबकि 2023 में यह 60 प्रतिशत था.
इस वर्ष कुल 91.52 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं जो पिछले वर्ष 90.68 प्रतिशत की तुलना में अधिक हैं. इस वर्ष छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.12 प्रतिशत है.
20411 छात्रों ने विदेशी स्कूलों में अपना पंजीकरण कराया था जिसमें 10908 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.84 है.
संस्थान-वार CTSA के 99.23 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं जो टॉप पर है, इसके बाद जेएनवी से 98.90 प्रतिशत और केवी से 98.81 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. सरकारी सहायता प्राप्त और सरकारी स्कूलों में उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 91.42 प्रतिशत और 88.23 प्रतिशत है. प्राइवेट स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.70 प्रतिशत है.
सीबीएसई ने घोषणा की कि 2024 में 93.60 प्रतिशत छात्र 10वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, पिछले साल की तरह इस बार भी 10वीं कक्षा के नतीजों में त्रिवेंद्रम सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बनकर उभरा है.
त्रिवेंद्रम-99.75%
विजयवाड़ा-96.6%
चेन्नई-99.3%
बेंगलुरु-99.26%
अजमेर-97.1%
पुणे-96.46%
पूर्वी दिल्ली-94.45%
पश्चिम दिल्ली- 94.18%
चंडीगढ़-94.14%
पटना-92.91%
जवाहर नवोदय विद्यालय 99.09%
केन्द्रीय विद्यालय: 99.09%
निजी स्कूल 94.54%
सीटीएसए: 94.40%
सरकारी: 86.72%
सरकारी सहायता प्राप्त: 83.95%
इस बार सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लगभग 39 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गईं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुईं और 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त हुईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)