advertisement
सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) की क्लास 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. पहले CBSE 10th Result अगले हफ्ते जारी होने की संभावनाएं जताई जा रही थी, लेकिन बोर्ड ने आज ही इसके रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस साल 10वीं में ओवरऑल 91.1% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
10वीं की परीक्षा 21 फरवरी को शुरू होकर 29 मार्च को खत्म हुई थी. इस साल संख्या में काफी वृद्धि देखी गई है. इस साल सीबीएसई में 31,14,831 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया, जिसमें 18,19,077 लड़के और 12,95,754 लड़कियां थीं. इस साल 28 ट्रांसजेंडर्स ने भी CBSE की 10वीं की परीक्षा दी थी.
कुछ दिन पहले ही बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी किए हैं जिसमें हंसिका शुक्ला ने टॉप किया है. उन्हें 500 में से कुल 499 नंबर मिले हैं. उसके अलावा मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने भी टॉप किया है. करिश्मा ने भी 499 अंक प्राप्त किए हैं.
बता दें कि पिछले साल कक्षा 12वीं के रिजल्ट 26 मई को जारी किए गए थे. जिसमें मेघना श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया था. वहीं कक्षा 10वीं के परिणाम 29 मई को घोषित किए गए थे.
अब तक के रिकॉर्ड के मुताबिक, पहले CBSE 12th क्लास के रिजल्ट आते हैं और इसके करीब एक हफ्ते बाद 10वीं के रिजल्ट की घोषणा की जाती है.
पढ़ें ये भी: सवाल हमसे पूछा जा रहा है, पर पाक में बिरयानी खाने PM गए थे:प्रियंका
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)