advertisement
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं क्लास की फाइनल परीक्षा फरवरी-मार्च 2020 में आयोजित कर रहा है. परीक्षा से कुछ महीने पहले का वक्त छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस समय छात्र सभी विषयों की बेहतर तैयारी करने के साथ ही अच्छे अंक लाने के लिए सैंपल पेपर भी हल कर सकते हैं.
सभी स्टूडेंट को सलाह दी जाती है कि वे सभी विषयों, इंग्लिश, मैथ्स, सोशल साइंस, साइंस और हिंदी पर बराबर ध्यान दें.
वहीं कुछ छात्रों को लगता है कि साइंस में अच्छे नंबर लाना बेहद मुश्किल होता है. अगर आप भी कक्षा 10वीं के छात्र हैं और साइंस से दूर भागते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स, जो आपकी परीक्षा के दौरान काम आ सकते हैं.
सीबीएसई 10वीं क्लास के साइंस विषय की बोर्ड परीक्षा में 80 अंकों की थ्योरी और 20 अंकों का प्रैक्टिकल होगा. वहीं कक्षा 10वीं के साइंस के थ्योरी सेक्शन में 30 सवाल पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा. तीनों सेक्शन को ए, बी और सी में बांटा जाएगा. कुछ सेक्शन में कम्पलसरी सवाल भी होंगे.
एनसीईआरटी सिलेबस पर ध्यान दें
सीबीएसई 10वीं के सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह एनसीईआरटी सिलेबस पर ही ध्यान दें. बीते साल परीक्षा में ज्यादातर सवाल एनसीईआरटी सिलेबस से ही पूछे गए थे.
छोटे-छोटे नोट्स बनाएं
साइंस सब्जेक्ट की तैयारी करने के लिए छात्र छोटे-छोटे नोट्स बनाकर पढ़ें.
सवालों को टिक करें
कुछ सवाल परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं. ऐसे में सैंपल पेपर में रिपीट होने वाले सवालों को छात्र टिक करते हुए याद कर लें.
अपनी तैयारी का आकलन
छात्र अपनी तैयारी का खुद आकलन भी कर सकते हैं. ऐसे में आप पुराने सैंपल पेपर को हल करें.
सभी विषयों पर ध्यान दें
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी एक ही सब्जेक्ट पर फोकस करने की बजाए सभी विषयों पर ध्यान दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)