Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE ने बताया 2022 बोर्ड परीक्षाओं का प्लान, दो हिस्सों में सिलेबस- पूरा ब्योरा

CBSE ने बताया 2022 बोर्ड परीक्षाओं का प्लान, दो हिस्सों में सिलेबस- पूरा ब्योरा

पहले टर्म में 50% सिलेबस होगा और दूसरे टर्म में बाकी का 50% सिलेबस रहेगा

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं डेटशीट के मुताबिक ही आयोजित होंगी.
i
CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं डेटशीट के मुताबिक ही आयोजित होंगी.
(फोटो- PTI)

advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने तय किया है कि वो एकेडमिक ईयर 2021-22 में 10वीं और 12वीं क्लास का सिलेबस युक्तिसंगत (rationalize) करेंगे. इसलिए 2021 बैच के बोर्ड एग्जाम दो बार में लिए जाएंगे. पहले टर्म में 50% सिलेबस होगा और दूसरे टर्म में बाकी का 50% सिलेबस रहेगा.

2021-22 के लिए CBSE की खास योजना

सीबीएई ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि साल 2021-22 के लिए सिलेबस को दो भागों में बांट दिया जाएगा. ये विभाजन एक व्यवस्थित प्रक्रिया के तहत किया जाएगा, जिसमें कॉन्सेप्ट और टॉपिक्स के जुड़ाव को ध्यान में रखा जाएगा. सीबीएसई हर टर्म की समाप्ति पर उस सिलेबस में से एग्जाम लेगा.

CBSE के मुताबिक ये इसलिए किया जा रहा है ताकि 10वीं और 12वीं के एग्जाम कराए जाने की संभावना बढ़ सके.

ऐसे लागू होगी योजना

  • स्कूल डिस्टेंस लर्निंग के जरिए ही छात्रों को पढ़ाना जारी रखेंगे.

  • क्लास 9वीं-10वीं के लिए इंटरनल असेसमेंट टॉपिक के खत्म होने पर किए जाएंगे. इसमें प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क शामिल रहेंगे.

  • सभी स्कूल एसेसमेंट के लिए छात्रों की प्रोफाइल तैयार करेंगे, जिसमें सालभर के सारे एसेसमेंट की जानकारी डिजिटल फॉर्म में होगी.

  • CBSE अपने आईटी प्लेटफॉर्म पर छात्रों के मार्क्स अपलोड करने की सुविधा देगा.

  • इंटरनल एसेसमेंट के लिए गाइडलाइंस जारी की जाएंगी. इसकी के साथ रेश्नलाइज्ड टर्म के आधार पर बंटा हुआ सिलेबस भी अगले सेशन के लिए जारी किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फर्स्ट टर्म के एग्जाम

  • पहले टर्म की समाप्ति पर बोर्ड पहले टर्म के एग्जाम आयोजित कराएगा. ये नवंबर से लेकर दिसंबर 2021 तक कराए जा सकते हैं. इसमें 4-8 हफ्ते का विंडो पीरियड होगा. एग्जाम की तारीखों का ऐलान इसी मुताबिक किया जाएगा.

  • प्रश्न पत्र में मल्टीपल चॉइस क्वेच्शन (MCQ) के साथ केस बेस्ड MCQ और रीजनिंग के आधार पर MCQ पूछे जाएंगे.

  • इस टेस्ट का समय 90 मिनट होगा. जिसमें टर्म 1 वाले सिलेबस के आधार पर ही सवाल पूछे जाएंगे.

  • CBSE प्रश्न पत्र स्कूलों को भेजेगा, इसके साथ ही मार्किंग स्कीम भी भेजी जाएंगीं.

  • छात्र अपने सवाल OMR शीट पर भरेंगे, जिसे स्कैन करके CBSE के पोर्टल पर अपलोड किया जा सकेगा.

  • टर्म वन के एग्जाम के मार्क्स फाइनल रिजल्ट में शामिल किए जाएंगे. इसमें सभी तरह के सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें केस आधारित, परिस्थिति आधारित, छोटे-बड़े सभी तरह के जवाब लिखने होंगे.

सैकेंड टर्म के एग्जाम

  • सैकेंड टर्म के खत्म होने पर बोर्ड सैकेंड टर्म के एग्जाम आयोजित कराएगा.

  • ये एग्जाम करीब मार्च अप्रैल 2022 में होंगे.

  • एग्जाम की समयसीमा 2 घंटे होगी.

  • अगर लंबे एग्जाम के लिए माहौल नहीं होगा तो 90 मिनट का MCQ एग्जाम भी कराया जा सकता है.

  • सैकेंड टर्म के मार्क्स फाइनल रिजल्ट में शामिल किए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jul 2021,09:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT